Wednesday, 28 August 2019

 Leh-Ladakh Bike Trip Suggestion and Points.
लेह लदाख मोटरसाइकिल यात्रा सलाह, ध्यान रखने योग्य बात
हमने लेह-लदाख यात्रा जून जुलाई महीने में पूरा किया जो वहा के लिए सबसे अच्छा समय कहलाता है. मई १५ के बाद यातायात का आना जाना सुरु हो जाता है क्युकी उसके पहले मार्ग बर्फ के द्वारा बाधित हो की वजह से यातायात बिलकुल ही बंद रहता है. यह यात्रा हमारी कुल ७००० किमी की थी हमने यात्रा शुरू किया था वड़ोदरा गुजरात से गोरखपुर, आगरा, अम्बाला, श्रीनगर के रस्ते से लदाख में प्रवेश और मनाली के रस्ते निकास किया.
अगर आप दोहरी सवारी कर रहे है और 10-१२ हजार से अगर जयदा किमी आपकी रॉयल एनफील्ड चलीं हुई है तो चैन-चक्कर बिलकुल बदलवा ले क्युकी पहाड़ियों के चढाव उतर पर आपको काफी परेशानी भी झेलनी पद सकती है, यदि आप सिंगल सवारी यात्रा कर रहे है तो कोई परेशानी नहीं होगी.
मोटरसाइकिल में सामान के लिए लोहे का बना वाहक से ज्यादा अच्छा काठी की थैली होती है जो अच्छे से उपयोग में आ जाता है आवर सामान भी सुरक्षित रहता है. सैडल बैग को आसानी से हम मोटरसाइकिल पर लटका सकते है और इसमें पर्याप्त सामान भी दो लोगो का आ जाता है

No comments:

Post a Comment