Monday, 30 July 2018

NAZARMATA WATERFALL JAMBUGHODA

 Najarmata gufa & waterfall(dhodh)

Cave of Najarmata is situated near Talavadi, Dholimar village, from Shivrajpur to continew with Hathinimata route, turn right after 2-2.5 km, now turn left on first RCC road after 1-1.5 km turn slide left on talavadi road continue till end, now park your vehicle and again fallow the straight line for the feet around 500 meter with carefully, now you are at  Najarmata cave and Waterfall.


It is also good place for trekking and due to not aware of much this area or known by people there are less crowed. if you are visiting here 1st time please bring water bottle and snacks as per your requirement.

नज़रमाता गुफा और झरना बहुत ही कम लोग जानते है इसके बारे में लेकिन धीरे -धीरे यह भी एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल होता जा रहा है. यह झरना शिवराजपुर से हथिनी माता की तरफ जाने वाले रोड पर शिवराजपुर से सिर्फ १० किलोमीटर की दूरी पर है. शिवराजपुर से ४ किलोमीटर आगे हथिनी माता की तरफ जाने पर एक रास्ता दायीं ओर मुड़ता है जहा पर एक नाका भी है और एक छोटा सा तक्था लगा हुआ है जिसपे लिखा है "नजर माता तरफ", मुड़ने के बाद लगभग १ किलोमीटर जाने पर एक सीमेंट से बना हुआ रोड जो बायीं तरफ जाता है उसे पकड़ना हे जो सीधे हमें नजरमाता झरने की तरफ ले जाता है 



Watch full video of this trip click on below link...
https://youtu.be/gs5kVTQdp6c
and 
how to reached from Shivrajpur click on below link 
https://www.youtube.com/watch?v=K_ObNW7h0nc

Najarmata cave and Waterfall
Najarmata Waterfall
झरना छोटा है सुन्दर है और बिना जोखिम वाला होने के कारन यह अत्यधिक लोकप्रिय है मुझे याद है में जब पहली बार गया था तब  वहां पर आस-पास  जांगल और पक्षियों की आवाज़ के सिवा भी नहीं था लेकिन धीरे धीरे अब दुकाने भी हो गयी है जहा से हम भुने हुए आवर उबले हुए मकई आवर थोड़ा बहुत नास्ता मिल सकता है लेकिन पानी का कोई उपलब्धि नहीं है अब सायद हो गयी हो और यहाँ पर प्रवेश फीस भी लगने लगा है. अभी भी रस्ते तो पथ्तर को मिला कर बनाये गए है लेकिन फिर भी बहुत ही सावधानी रखने की ज़रुरत होती है क्युकि भीगे पथ्थर फिसलते बहुत है.
Najarmata cave and Waterfall
हथिनी माता झरने की तरह  और लोगो का यहाँ आना जाना पहले से ज्यादा होता जा रहा है क्युकि हथिनीमाता में झरना  में सिर्फ अच्छे बारीस में ही पानी का बहाव होता है बाकी के समय सूखा रहता है,  यहाँ पथ्तर भी फिसलने का डर हमेशा बना रहता है , आये दिन कोई न कोई घटना सुनाई पड़ता है जबकि नजरमाता झरना में ऐसा कुछ नहीं है. यह झरना 20-२५ फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है और गिरने के तल पर 4-५ फ़ीट पानी का भराव होता है जिससे हम पानी में झरने के निचे नहाने का भरपूर आनंद उठा सकते है. 
Najarmata cave and Waterfall
यह एक ऐसा झरना है जहा पर्यटक ऊपर भी पानी में जाने का आनंद उठा सकते है आवर झरने के निचे भी.
Najarmata cave and Waterfall
Najarmata cave
झरने से पहले एक मंदिर है जो पहाड़ में बनी एक अत्यंत सुन्दर गुफा है जहा पानी गिरता रहता है और यही नजरमाता विराजमान है नजरमाता  यहाँ आस पास रहने वालो की कुल देवी है, और वहां के लोग भी बड़ी आस्था रखते है. आस -पास के लोगो द्वारा बताया गया की यहाँ कभी शेर भी आया करते थे माताजी का दर्शन करने के लिए और गांव क्ले लोगो ने देखा भी है मंदिर(गुफा) के ऊपर कई बार देखा गया है, लेकिन आज तक कोई भी जान हानि या इस प्रकार का कोई डर नहीं हुआ लेकिन अब दिखाई नहीं पड़ता है.

Najarmata cave and Waterfall

Najarmata cave and Waterfall

Najarmata cave and Waterfall

Najarmata cave and Waterfall

Najarmata cave and Waterfall

Najarmata cave and Waterfall

Najarmata cave and Waterfall


Najarmata cave and Waterfall

Najarmata cave and Waterfall
झरना आस -आस के पहाड़ो पर हुए बारीस का पानी ही है जो धीरे धीरे बहता हुआ यहाँ पर झरने का प्रारूप ले लेता है. झरने के ऊपर  तक भी जा सकते है थोड़ा कदहिनै होता है लेकिन ऊपर का नजारा भी अत्यंत सुन्दर है यह जगह ऊँचे ऊँचे पहाड़ो से घिरा हुआ है पहाड़ो से रिशता  हुआ पानी धीरे धीरे बहता है आवर हम मार्च भी कर सकते है.
Najarmata cave and Waterfall
If interested in trekking this picture is showing how beautiful trekking is here
ऊपर के चित्र में देख सकते है की झरने के ऊपर पानी इस तरह से आता है और यह दृश्य भी सुहावना है यहाँ पर हम ट्रैकिंग भी कर सकते है और बहुत सारी प्राकृत के रूपों का पता लगा सकते है, अगर आप चलना शुरू करते है है तो बहुत दूर तक पानी जहा से आ रहा है उसके साथ साथ जा सकते है. हम लगभग 2-३ किलोमीटर तक चले थे फिर वापस आ गए. Najarmata cave and Waterfall
यह बहुत सुन्दर जगह है लेकिन नहीं लगता है की यह सुंदरता ज्यादा दिनों तक रह पाएगी क्युकि अब दुकाने लगनी शुरू हो गयी है आने जाने वालो लोग बढ़ गए है तो सीधी बात है कचरा होगा ही  और यह सब धीरे धीरे बिलुप्त हो जायेगा. मेरे ख्याल दुकाने लगना खाने पिने की चीजों का सुविधा होना अच्छी बात है इससे आस पास रहने वालो को छोटा मोटा रोजगार मिले लेकिन यह सुंदरता बनी रहे इसके लिए हमें कचरे को इधर उधर नहीं फेकना होगा खास करके प्लास्टिक और उसके संबंधित पदार्थ जो इस हरियाली को नष्ट न कर दे और यह सुंदरता बनी रहे.
 



Thanks for reading......

Wear Helmet, Help Poor people, avoid smoking, save tree and proud to be an Indian

No comments:

Post a Comment