Thursday, 28 December 2017

Ratanmahal

  • Ratanmahal Sloth Bear Sanctuary, Kanjeta, Gujarat is 135 Km from Vadodara via Halol, Simaliya, Tidaki. Best season to visit in monsoon.
  • Eco camp site managing by Mukeshbhai is a great person. to Visit here first you need to visit Vadodara Kuber bhavan for Tent Booking and permission.
  • Lazeez food and breakfast with reasonable price. 























Ratan Mahal

 

 

Thanks for reading......

Wear Helmet, Help Poor people, avoid smoking, save tree and proud to be an Indian

Ninai WaterFall

निनाई  झरना


निनाई  झरना महाराष्ट्र सीमा के पास मोहबी गुजरात राज्य के सबसे आकर्षक झरनों में से एक है। इसे गुजरात का निग्रा फॉल्स कहा जाता है।
फोटो अगस्त २०१७

फोटो अगस्त २०१९

बरसात के मौसम में यह अपने रुआब में आ जाता है जो यहाँ से गुजरने वाले लोगो के आकर्षक का केंद्र बन जाता है. निनाई झरना डेडीयापाड़ा तहसील के सगाई और समोट के मध्य में जो लगभाग मुख्य सड़क से ३ किलोमीटर की दूरी पर है. सगाई से लगभग् ५ किलोमीटर समोट की तरफ जाने पर एक रास्ता बायीं तरफ की ओर जाता है जो हमें निनाई झरना तक पहुंचाता है. निनाई झरना समोट से भी आ सकते है लेकिन इसके लिए हमें और ५ किमी आगे जाना पड़ेगा जहा से एक रास्ता है जो झरने की तरफ ले जायेगा.
फोटो अगस्त २०१९
मोड़ से झरने तक रास्ता इतना अच्छा नहीं है, यह रास्ता जंगलो से होकर गुजरता है इस रास्ते के आस पास कोई बस्ती, घर या रहने वाले नहीं है. सड़क छोटे-छोटे पथ्थरों और मिट्टियो से बना हुआ है. रास्ते उतार-चढाव वाले होने की वजह से काफी परेशानी होती है ज्यादातर फिसलने का डर बना रहता है. चारपहिये वाहन से उतना कठिन नहीं लगेगा लेकिन मोटरसाइकिल या स्कूटर से बहुत ही सावधानी के साथ चलना पड़ता है और दुर्घटना भी होने की भी संभावना बनी रहती है. जगह-जगह पानी भरे होने और बारीस थोड़े थोड़े समय में होने से की वजह से  मिट्टी और पथ्तर दोनों फिसलने लगते है जो खतरानक साबित हो सकते है. छोटे-छोटे नाले भी रस्ते में आते है यहाँ भी हमें सावधानी रखनी होगी.
फोटो अगस्त २०१९
सड़क ख़तम होते ही वाहन रखने की जगह पर्याप्त है जिसको आस-पास के गांव वाले सुरक्षा के नाम पर कुछ छोटी राशि २०-५० रूपये लेते है, उसके बाद लकड़ी से बना एक द्वार आता है जिसके बाद दाहिने ओर कुछ दुकाने है जहा से हम चाय, उबले मकाई, बिस्किट, नमकीन और अगर उपाय हुआ तो कुछ और नास्ता मिल सकता है. फिर यहाँ से २०० कदम आगे जाने के बाद सीढ़ियों से हमें निचे जाना है जो हमें झरने के सामने तक ले जाता है और अगर हम ऊपर से ही देखना चाहे तो सीढ़ी की तरफ न जा कर २०-२५ कदम आगे जाने पर  ऊपर से झरना गिरने का दृश्य देख सकते है.
फोटो अगस्त २०१७
बरसात मौसम के मध्य में बारीस ज्यादा होने से पानी मटमैला और बहाव बहुत ज्यादा होता है इस समय यहाँ पानी के पास तक जाने से रोका जाता है. बरसात के शुरुआत में या अगस्त के बाद पानी एकदम साफ़ रहता है तब पानी में जाने की अनुमति होती हे जिसका हम भरपूर आनंद उठा सकते है.
फोटो अगस्त २०१९
फोटो अगस्त २०१७
झरना लगभग 150-१७५ फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है और उसके तल तक नहीं जा सकते जो काफी गहरा है इसलिए झरने के तल से लगभग २०० कदम के बाद सामान्य जगह पर पानी भी सामान्य होने के बाद लोगो को जाने दिया जाता है
फोटो अगस्त २०१७
फोटो अगस्त २०१७
फोटो अगस्त २०१७
फोटो अगस्त २०१७
फोटो अगस्त २०१७
फोटो अगस्त २०१७
फोटो अगस्त २०१७
फोटो अगस्त २०१९

झरने से एक अत्यंत शानदार परिदृश्य दीखता हे जो मन को मोह लेता है यह जगह किसी शानदार किले के जैसी दिखती है, चारो और हरियाली ही हरियाली सामने से बहता हुआ झरना और उससे निकलते हुए पानी की आवाज कानो को अपने स्वरों में मधुर संगीत सुना जाती है. झरने के सामने दूर तक ऊँचे ऊँचे चट्टानों के बीच बहता हुआ पानी उसका आनंद लेते हुए लोग ये दृश्य बहुत ही सुन्दर लगता है. लोग बड़ी सुविधाओं को छोड़ कर प्राकृत के द्वारा रची गयी प्राकृतिक सौंदर्य में मस्त है.


मोटरसाइकिल चलते समय हमेशा हेलमेट पहने.
गरीबो को सहायता करें .
सीट बेल्ट का उपयोग करे अगर आप कार चला रहे हों.
प्लास्टिक से नफरत करे.
जय भारत : जय हिंदुस्तान | जय हो धरती माता | जय हो प्रकृत महराज

Thursday, 21 December 2017

Zarwani Eco Camp site

Front View of Eco Camp site
Zarwani Waterfall
Zarwani Eco Camp site
.

 

 

Thanks for reading......

Wear Helmet, Help Poor people, avoid smoking, save tree and proud to be an Indian